बारिश नहीं होने की स्थिति में प्रबंधन के लिए तैयार रहें अधिकारी : भाटी

0
789

प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा-चुस्त-दुरुस्त रहें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, 2 अक्टूबर से प्रस्तावित राजस्व अभियान के लिए रहें मुस्तैद

चूरू। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि जिले में बरसात कम होने से किसानों को नुकसान हुआ है। यदि बारिश नहीं होती है और अकाल की स्थिति बनती है तो सभी प्रशासनिक अधिकारी राहत प्रबंधन के लिए तैयार रहें।  प्रभारी मंत्री बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, जिला प्रमुख वंदना आर्य, एसपी नारायण टोगस, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अकाल की स्थिति में आमजन को पेयजल और चारे आदि के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए अभी से ही एक्शन प्लान बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि कृषि एवं राजस्व विभाग भी अपने सर्वे में वस्तुस्थिति की जानकारी दें ताकि किसानों को फसल बीमा एवं अन्य राहत मिल सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर से प्रस्तावित प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए सभी संबंधित विभाग से अभी से ही पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। अभियान की सार्थकता इसी में है कि अभियान का अधिकतम लाभ आमजन को मिले तथा ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो। यही हमारी कोशिश रहनी चाहिए।

जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें अधिकारी

प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारीगण आमजन की समस्याओं के समाधान और जिले के विकास में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को तवज्जो देकर उनका निस्तारण करें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान और प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। अधिकारी भी इसी भावना और मंशा को समझते हुए लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देकर तत्काल पूर्ण करें ताकि समयबद्ध ढंग से उनका लाभ आम जनता को मिल सके। लोगों को समुचित बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार मिले, इस संबंध में अधिक सक्रियता और सतर्कता से कार्य करने की जरूरत है।।

महानरेगा में दें अधिकाधिक रोजगार

प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट से कहा कि वह विकास अधिकारियों से प्रस्ताव लेकर महानरेगा में अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करवाएं ताकि ग्रामीणों को रोजगार के लिए परेशान नहीं होना पड़े। महानरेगा कार्यों की बेहतरीन मॉनीटरिंग करवाएं ताकि लोगों को बेहतर मजदूरी मिले। उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता के के कस्वां से कहा कि वे जिले में लोगों को समुचित बिजली आर्पूति सुनिश्चित करें और लंबित कृषि कनेक्शन जल्दी करवाएं। इसके लिए सामान आदि की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसानों को समय पर कनेक्शन मिलेंगे तो वे आगामी फसल ले पाएंगे। प्रभारी मंत्री ने सानिवि अधीक्षण अभियंता सुनील कालानी को निर्देश दिए कि जयपुर रोड स्थित आरअोबी के संचालन के संबंध में जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कोविड की तीसरी लहर के लिए रहें तैयार

प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अभी से तैयारी दुरुस्त रखें। जिले में प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट्स का काम पूरा करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी को दिक्कत नहीं हो। मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए समुचित इंतजाम रखें। डोर टू डोर सर्वे में गुणवत्ता सुनिश्चित करें और किसी प्रकार के मौसमी बीमारी या कोविड-19 के लक्षण किसी मरीज में प्राप्त होने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करावाएं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवाएं तथा निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ें ताकि आमजन को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिला अस्पताल से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र तक दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधायक-सांसद निधि से जिले में एंबुलैंस खरीद की कार्यवाही तत्काल पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए नियमों में शिथिलन दिया गया है, उसे देखते हुए तत्काल खरीद कार्य करें।

घर-घर पहुंचाएं औषधीय पौधे

प्रभारी मंत्री ने उप वन संरक्षक राकेश दुलार से कहा कि घर-घर औषधि योजना का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और यह देखें कि लोगों को इस योजना का समुचित लाभ मिले। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान इन औषधीय पौधों की महत्ता हम सभी ने जानी और समझी है, लोग इनके बारे में जागरुक हुए हैं। ये पौधे प्रत्येक तक पहुंच सके, इस दिशा में समुचित प्रयास करें।।

फेल हुए ट्यूबवैल की जगह नए स्वीकृत करें

विधायक मनोज मेघवाल ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि वैक्सीनेशन कैंप में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए अधिक प्रबंधित ढंग से प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र में फेल हो चुके ट्यूबवेल की जगह नए ट्यूबवेल स्वीकृत करने की आवश्यकता जाहिर की, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल फेल ट्यूबवेल का सर्वे कर उसकी जगह नए ट्यूबवेल स्वीकृत करवाएं। मनोज मेघवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे राजस्व अभियान के लिए अभी से ही अधिकारियों को पूरी तैयारियां सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।

बरसात नहीं होने से हुआ नुकसान

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों की पेयजल समस्या सहित विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि जिले में बरसात नहीं होने से काफी नुकसान है तथा एक बड़े क्षेत्र में तो किसान बुआई भी नहीं कर पाए हैं, ऎसे में किसानों के कल्याण के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी संस्थानों की सेवाओं को दुरुस्त रखा जाना जरूरी है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की विभिन्न व्यवस्थाओं में बेहतरीन की जरूरत बताई।

जिले के विकास कार्यों की जानकारी दी

जिला कलेक्टर साँवरमल वर्मा ने जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रभारी मंत्री को जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान कोषाधिकारी रामधन, पीएमओ एफएच गौरी, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश पुकार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, लोहिया कॉलेज के प्राचार्य दिलीप पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद खान एवं संतोष महर्षि, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता केके कस्वां, पीएचईडी एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, उप वन संरक्षक राकेश दुलार, जीपीएफ के सहायक निदेशक महिपाल मोठसरा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विश्वास मथुरिया, सानिवि एसई सुनील कालानी, सीमा सोनगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here