चूरू। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित संचालित सम्प्रेषण गृह एवं बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों एवं व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिये।
श्रीमती बेनीवाल ने सम्प्रेषण गृह में भोजन, पानी व चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि सम्प्रेषण गृह में बच्चों के लिए भोजन व चिकित्सा की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज सैनी से बाल कल्याण से संबंधित शिकायत प्राप्त कर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
श्रीमती बेनीवाल ने बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि गृह में पल रही 5 बालिकाओं के पालन पोषण में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस अवसर पर आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।।