किसानों को राहत दिलाने की मांग,जिला परिषद सदस्यों ने सौंपा प्रभारी मंत्री को ज्ञापन

0
432

चूरू। जिला प्रमुख वंदना आर्य के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्यों ने प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी को ज्ञापन सौंपकर बारिश ना होने के चलते किसानों को हो रही परेशानी से अवगत करवाया। ज्ञापन में मांग की गई कि जिले अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में आज तक बरसात नहीं हुई है जिसके कारण लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्र में किसानों द्वारा अभी तक हल जुताई हलोतीया ) भी नहीं की है। इस प्रकार जिस क्षेत्र में अभी तक किसानों द्वारा जुताई भी नहीं की गई है वहां पर अब बरसात होने से कोई फायदे वाली बात नहीं है। इसी प्रकार जिस क्षेत्र में बरसात हुई है वहां पर काफी वहां पर समय पर दूसरी बरसात नहीं होने के कारण जो किसानों द्वारा जुताई की गई है वो भी जल कर नष्ट हो गई है। जिसकी समाचार पत्रों कई बार खबर छप चुकी है। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई किसानों के हित में कदम नहीं उठाया गया है । जिला परिषद सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा चूरू जिले को इस वर्ष अकाल ग्रस्थ क्षेत्र घोषित करने हेतु ज्ञापन दिया गया। जिसमें वंदना आर्य जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य सोहनलाल लोमरोड़, अनिता चौधरी, नोरंगलाल सिलू, राजकुमार सिहाग, संतोष तालणियां, मालीराम शर्मा, कानी देवी, महेन्द्रसिंह न्यौल, सुनिता चौधरी, ममता कंवर, सुमन आजाद, डॉ. सत्यपाल, लोकराम, जगदीश प्रसाद, तिलोकाराम कस्वा, गिरधारीलाल पारीक व पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनलाल आर्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here