अशोक पवार ने बचाई हिरण के बच्चे की जान

0
359

चूरू । डाबला गांव के बिहड से निकलकर आबादी में पहुंचा एक हिरण का बच्चा और उसके पीछे पड़े थे कुत्तों का झुंड ये खबर की जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता व मनोनीत पार्षद अशोक पँवार को लगी वह अपनी टीम के साथ जिसमें राकेश पँवार रोहित पँवार ,नंदू वाल्मीकि सहित अन्य तीन चार युवक पहुंचे तथा हिरण को कुत्तों से छुड़ाया तथा हिरण को जैसे तैसे करके सुरक्षित जगह लेकर आए उसे पानी पिलाया कुछ खाने को दिया उसकी मरहम पट्टी की फिर वन विभाग को सूचित कर हिरण के बच्चे को सुरक्षित वन विभाग को सुपुर्द किया ज्ञात हो 2 साल पहले भी हिरण के तीन चार बच्चों को इसी तरीके से बचा चुके हैं और सुरक्षित वन विभाग को सुपुर्द भी किया है अशोक पवार काफी वर्षों से सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here