चूरू। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुरोध पर एसबीआई बैंक ने जिला खेल स्टेडियम के मुख्य पेवेलियन के निकट दक्षिण ब्लॉक को चंपा वाटिका के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। इसके लिए प्रथम चरण में दक्षिण ब्लॉक की जेसीबी से सफाई करवाई गई तथा, एसबीआई के ऐजीएम गिरधारी लाल बैरवा व जिला विधिक सेवा प्राधीकरण के सचिव प्रमोद बंसल की अगुवाई में 20 चंपा के पौधे भी लगाए गए है। एसबीआई बैंक ने वाटिका में लगाये गए पौधों को बूंद बूंद सिचाई पद्धती से जोडकर रख रखाव का जिम्मा भी लिया है।आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी बैंक के कार्मिकों ने स्टेडियम के एक अन्य ब्लॉक में 20 नीम के पौधे लगाए थे तथा उन्हे बूंद बूंद सिचाई पद्धती से जोडा गया।
एसबीआई के एजीएम गिरधारी लाल बैरवा ने कहा कि एसबीआई बैंक सामाजिक सरोकार से जुडी गतिविधियों में भाग लेता है। बारिश के मौसम को देखते हुए बैंक की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से जिलेभर में क्षेत्र को हरा भरा बनाने के प्रयास के तहत हमने वृहद स्तर पर पौधरोपण किया है। जिला विधिक सेवा प्राधीकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने एसबीआई बैंक का आभार जताते हुए कहा कि एक मिनिट एक पौधा रोपा जाए ऐसी सोच के साथ हम क्षेत्र को हराभरा बनाने के लिए प्रयास कर रहें है। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया कि एसबीआई बैंक द्वारा जिला स्टेडियम में हर वर्ष कोई न कोई विकास कार्य में योगदान किया जाता रहा है। इस अवसर पर एसबीआई के मुख्य प्रबंधक हरिश गुरबक्सानी, रजनी कोल बिवाल, अजय शर्मा, सुशील कुमार सैनी, कबड्डी प्रक्षिक सरस्वती मुण्डे, भुपेन्द्र बुडानिया, मनीष राठौड, संदीप मील आदि ने एक एक चम्पा का पौधा लगाकर भागिदारी निभाई।