छात्रों ने लिया भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करने का संकल्प

0
303

सदभावना सप्ताह: सद्भावना शपथ

चूरू। राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति व पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में 20 से 26 अगस्त तक आयोजित सद्भावना सप्ताह के तहत शनिवार को राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में ‘‘सद्भावना शपथ’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को सद्भावना शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम जाति सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करेंगे तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से हल करेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहकर स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन की और अग्रसर होना है।।कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य दिलिप सिंह पूनिया, गांधी 150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, गांधी 150 प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, उपखण्ड संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतनलाल जांगिड़, दयापाल सिंह पूनिया, योगेश शर्मा, सुरेश कुमार, चम्पालाल, के सी सोनी, एएल कुल्हरी, भंवरलाल वर्मा, बुद्धकुमार, बीएल मेहरा, रविन्द्र बुडानिया, संजय कस्वां, विनोद कुमार, भारतेन्दु अग्रवाल, श्यामलाल, ओंकार प्रसाद सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।।

डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा की नई पुस्तक “अटकळ” पर आखर में चर्चा 22 अगस्त को

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here