चूरू । भरतिया रोड स्थित पारख बालिका सैकण्डरी स्कूल को सीनीयर सैकण्डरी में क्रमोन्नत किए जाने पर, अभिभावको, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तथा उच्च शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया है। नई सड़क स्थित कांग्रेस कार्यालय में विद्यालय को क्रमोन्नत करवाए जाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जमील चौहान का अभिनंदन किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधेश्याम चोटिया ने कहा कि जमील चौहान के प्रयासों का ही परिणाम है कि सरकार ने पारख बालिका सैकंडरी विद्यालय को सीनीयर सैकंडरी में क्रमोन्नत कर दिया है। अब क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना पडेगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रियाजत खान ने जमील चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अलपसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में स्थित विद्यालय के क्रमोन्नत होने से समाज की बालिकाओं को घर के नजदीक ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।उन्होंने जमील चौहान द्वारा पिछले 2 वर्षों से किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि श्री चौहान ने पारख बालिका स्कूल को क्रमोन्नत करवाने के लिये मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर व व्यक्तिगत मिलकर अपनी मांग रखी।एक बार तो शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सार्वजनिक रूप से श्री चौहान को आश्वासन दिया था जिसे उन्होंने पूरा किया है। ।कांग्रेस नेता जमील चौहान ने पत्रकारों से पारख बालिका विद्यालय के क्रमोन्नत होने पर वार्ता करते हुए बताया कि वे इस विद्यालय को क्रमोन्नत करवाए जाने को लेकर गत दो वर्षों से प्रयासरत थे । उन्होंने प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग व वर्तमान प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी जी के सहयोग से व इलाके के अभिभावकों व छात्राओं के जन दबाव व शिक्षा मंत्री डोटासरा से अनेकों बार मिलकर व मुख्यमंत्री निवास पर जाकर मांग पत्र प्रस्तुत करके दबाव बनाए रखा स्थानीय कार्यकर्ताओं का भी इसमें भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया, पीसीसी सदस्य रियाजत खान, मुबारक भाटी, आबिद खान मोयल, इकबाल रुकनखानी व गफ्फार अली आदि मौजूद थे।।
डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा की नई पुस्तक “अटकळ” पर आखर में चर्चा 22 अगस्त को