राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अन्तर्गत श्रमदान
चूरू। राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अन्तर्गत शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज परिसर चूरू में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने श्रमदान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। चूरू नगर परिषद के सहयोग से आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ शरीर के लिए श्रमदान का महती योगदान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शरीर स्वच्छ सोच का निर्माण करता है। प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं स्थानीय विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने दूरभाष पर श्रमदान कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभापति पायल सैनी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश मोहनलाल पुकार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफ एच गौरी, डॉ. बीएल नायक, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. बलवीर, रामसिंह, मुश्तफा, दयानन्द बुडानिया, डॉ. हनुमान, डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दिलीप निर्माण सहित नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने श्रमदान में भाग लिया।इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ‘‘प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ’’ पोस्टर का विमोचन किया।
डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा की नई पुस्तक “अटकळ” पर आखर में चर्चा 22 अगस्त को