दो मिनट का मौन रखकर दी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धाजंली

0
626

चूरू। भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वीं जयन्ति नई सड़क स्थित कांग्रेस कार्यालय में चूरू शहर ब्लॉककांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया की अध्यक्षता में सदभावना दिवस के रूप में मनायी गई।इस अवसर पर चोटिया ने कहा कि देश के सामने एकता एवं अखण्डता को कायम रखने की कड़ी चुनोति उपस्थित हो गई है ऐसे में तमाम कार्यकर्ताओं को आपसी मत भेदो से उपर उठकर संगठन को मजबूत बनाना चाहिये यही राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धाजंली होगी।प्रदेश कांग्रेस सदस्य रियाजत खान ने राजीवजी को आधुनिक भारत का निर्माता एवं शांति व सद्भाव की प्रतिमूर्ति बताया। जस्टिस फॉ रछाबड़ा के संभागीय संरक्षक सुबोध मासूम ने युवा वर्ग से नशामुक्त समाज की रचनाकरने तथा समाज में व्याप्त बुराईयों के विरूद्ध सक्रिय प्रयास कर राजीवजी को श्रद्धाजंली देने कावआह्वान किया। कार्यक्रममें युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव जमील चौहान, कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल जांगिड़, एन.एस.यू.आई.पुर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त सिहाग, आईटीसेल के रफीक चौहान, कांग्रेस सेवादल के जिला उपाध्यक्ष सलीम चौहान, जिला कांग्रेस सचिव योगेन्द्र शर्मा, मुबारक भाटी, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष दीपिका सोनी, सचिव ज्योति सिंह, कालूराम महर्षि, विकास मील, सिराज जोईया, आबिद खान मोयल, विनोद सैनी, रामनिवास जांगिड़, नेमीचन्द, हारूण निर्वाण, फारूख अरवाण, उस्मान खानचायल, मुश्ताकपीथिसर, जमील खानआदि ने पुष्पाजंली अर्पित की। कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंली दी गयी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here