अपने कार्यकर्ताओं के हक की बात करना मेरा फर्ज-मण्डेलिया

0
664

आमजन से मिलकर रफीक मण्डेलिया ने की जन सुनवाई, कहा-उचित स्तर से करवाएंगे समस्याओं का समाधान

चूरू। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी रहे रफीक मण्डेलिया ने गुरूवार को यहां मण्डेलिया हाउस में लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर मण्डेलिया ने लोगों की बिजली, पानी, शिक्षा चिकित्सा से जुडी समस्याएं सुनी और कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के त्वरित एवं समयबद्व निस्तारण के लिए प्रतिबद्व है। आप लोगो द्वारा दी गई परिवेदनाओं का वे उचित मंच पर जाकर समाधान करवाएंगे। उन्होने कहा कि चूरू के कार्यकताओं की समस्याओं में काम आना तथा उनके हक के लिए प्रयास करना मेरा दायित्व है। यदि इस बात कि लिए मेरी आलोचना होती है तो उससे मुझे कोई फर्क नही पडता है। लोकतंत्र में आलोचना करने का हक सबको है लेकिन आश्यर्च इस बात का होता है कि जिन लोगो ने अपनी पुरी राजनीति ही कर्मचारियों पर तबादलो और कार्यवाई के भय का वातावरण बनाकर ही की है, वे लोग भी आज इस तरह की बात उठाते है। उन्होने कहा कि चूरू के लोगों और अपने कार्यकताओं के हित की बात किसी भी मंच पर कहने में मुझे संकोच नही है। उन्होने आमजन से कहा कि वे जाति, धर्म की ओछी राजनीति करने वाले लोगों के बहकावे मे नही आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने मण्डेलिया का शॉल ओढाकर सम्मान किया।
इस दौरान अबरार खान, रमजान खान, नारायण बालाण, निर्मला सिंगल, कमला पुनियां, आदूराम न्यौल, किशनाराम बाबल, हरिराम पुनियां हुणताराम ईसराण, जंगशेर खान पीथिसर, एनके झारिया, चिमनाराम कालेर, महावीर नेहरा, सुभाष खारडिया, नारायण राम सिहाग, महेन्द्र सिहाग, कैलाश मेघवाल, पुरूषोत्तम बिजारणिया, शेरखान मलखाण, लालचंद सैनी, सोहनलाल मेघवाल, रामेश्वर प्रजापत, शिवकुमार शर्मा, हाजी अली मोहम्मद भाटी, समीउल्लाह, ईस्माइल भाटी, चंद्रप्रकाश, विमल शर्मा, विजय जालान, मूलचंद जागिड, रामेश्वर नायक, राजेन्द्र राजपुरोहित, खालिद कुरेशी, युसुफ खां, महबुब कुरेशी, सकुर शेख, आरिफ कुरेशी, तारिक नागौरी, मनीष खटिक, गिरधारीलाला भाम्भी, विनोद खटिक, गोवर्धन वाल्मीकी, ओमप्रकाश बाकोलिया, सद्दाम हुसैन सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजुद थै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here