कृषि भूमि की नीलामी रुकवाने की मांग, संयुक्त किसान मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
320

हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर हनुमानगढ़ जिले में कृषि भूमि नीलामी रुकवाने के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिनांक 11 अगस्त 2021 को मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा हनुमानगढ़ जिले में तीन किसानों की जमीन निलाम की गई है। जो की किसान के साथ सरासर अन्याय है। किसान कर्ज लेकर हवाई यात्रा या पिकनिक पर नहीं जाता। किसान अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगे फर्टीलाईजर, बीज, डील के लिए कर्ज लेता है। और इसी कर्ज को चुका न पाने की स्थिती में अगर उसकी जमीन ही निलाम हो जाए तो वह किसान कहाँ जायेगा। जब किसान मोर्चा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 11.08.2021 को निलाम हुई भूमि को निलामी निरस्त करके प्रभावित किसानों को ब्याज इतयादी में छूट देकर एक और मौका दिया जावें और 16 अगस्त की निलामी को रोककर इससे प्रभावित होने वाले किसानों को राहत प्रदान की जावें। संयुक्त किसान मोर्चा के जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि हनुमानगढ़ जिले में निलामी प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो संयुक्त किसान मोर्चा निलामी प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करेगा। इस मौके पर चरनप्रीत सिंह, गोपाल विश्नोई, करणवीर सिंह, अवतार सिंह बराड़, विक्रम नैन, अमन घूमण, गुरपिंदर सिंह, रजनदीप सिंह, संजय जाखड़, सहित अन्य किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here