महिला महासभा की बैठक आयोजित

0
407

पाली।अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महिला महासभा पाली जिला इकाई की पहली बैठक समर्थ नगर में आयोजित की गई। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ महिला महासभा की जिलाध्यक्ष ज्योति त्रिवेदी एवं महामंत्री सरोज उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में गुर्जरगौड़ ब्राहमण समाज में बालिकाओं की शिक्षा तथा समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों में महिलाओं की भागीदारी कैसे बढ़ाई जाए उस पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान आगामी दिनों में महिला महासभा जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 29 अगस्त 2021 को रजत नगर स्थित समाज भवन में आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया। आज की बैठक श्रीमती मधु जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष ज्योति त्रिवेदी ने बैठक में आई समाज की सभी महिलाओं का स्वागत किया।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जोशी सीमा शर्मा , सुशीला देवी उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अंजू जोशी ,उपाध्यक्ष उर्मिला जोशी, सीमा जोशी, सचिव भाविका उपाध्याय, शिक्षा मंत्री जयश्री त्रिवेदी, प्रचार मंत्री रेखा जोशी, पार्वती जोशी संगठन मंत्री मालती तिवारी, शारदा जोशी, सह संगठन मंत्री सुमन उपाध्याय, संरक्षक मधु जोशी, बिंदु जोशी, दीपिका जोशी व राधा उपाध्याय सहित समाज की कई गणमान्य महिलाएं मौजूद थी।

यह भी पढ़िए……….

अगस्त क्रांति ने हर भारतीय के मन में भर दिया था स्वराजः डॉ जाखड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here