विधि सत्संग संस्था की ओर से सीडीईओ कार्यालय में हुआ पौधरोपण
चूरू। विधि सत्संग संस्थान की ओर से चल रहे पौधरोपण अभियान के चौथे चरण में मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पौधरोपण किया गया तथा ट्री गार्ड लगाकर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की गई।इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लालचंद वर्मा, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, सहायक निदेशक नरेश कुमार बिशु, वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी सहित कार्मिकों ने पौधरोपण किया। परिसर में करंज, नीम एवं अन्य औषधीय पौधे लगाए गए।इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लालचंद वर्मा ने विधि सत्संग संस्था की ओर से किये जा रहे पौधरोपण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पौधे की सुरक्षा और देखभाल बहुत महत्त्वपूर्ण कार्य है। कुमार अजय में कहा कि विधि सत्संग संस्था की ओर से पौधों के साथ-साथ ट्री गार्ड की व्यवस्था की जा रही है, यह अच्छी बात है। महेंद्र सैनी ने विभिन्न चरणों मे किये गए पौधरोपण के बारे में बताया।