जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने अगस्त क्रांति सप्ताह के आयोजन को लेकर आयोजित पूर्व तैयारी बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष तथा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिले में होने वाले अगस्त क्रांति सप्ताह के आयोजन कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए गरिमामय ढंग से आयोजित किए जाएं। जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में अगस्त क्रांति सप्ताह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन करें और यह सुनिश्चित करें कि आयोजनों में समुचित जन सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किए जा रहे इन कार्यक्रमों के सफल व सार्थक आयोजन में सभी अधिकारी अपना योगदान दें।
जिला कलक्टर ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज 9 अगस्त को होगा। इस दिन सवेरे इंद्रमणि पार्क से गांधी प्रतिमा स्थल तक रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में खिलाड़ी, एनएसएस, एनसीसी स्काउट, अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। इस अवसर पर ‘हिंद स्वराज अपनाओ : सामाजिक सरोकार बढाओ’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के दूसरे दिन 10 अगस्त को जिला परिषद सभागार में ‘हिंद स्वराज: सत्याग्रह, आत्मबल’ विषय पर संगोष्ठी होगी तथा कलक्ट्रेट परिसर में श्रमदान किया जाएगा। तीसरे दिन 11 अगस्त को ‘हिंद स्वराज : तालीम’ विषय पर समाज कल्याण विभाग की ओर से संगोष्ठी होगी। चौथे दिन 12 अगस्त को जिला कारागार में ‘हिंद स्वराज : अशांति एवं असंतोष’ विषय पर संगोष्ठी एवं श्रमदान किया जाएगा। पांचवे दिन नगर परिषद में ‘हिंद स्वराज : हिंदुस्तान’ विषय पर संगोष्ठी कर सफाई कर्मियों का सांकेतिक सम्मान किया जाएगा। छठे दिन 14 अगस्त को केंद्रीय विद्यालय में ‘हिंद स्वराज : असली सभ्यता कौनसी?’ विषय पर संगोष्ठी व श्रमदान होगा। सातवें दिन गांधी प्रतिमा स्थल पर दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा तथा सर्वधर्मसभा होगी। साथ ही ‘हिंद स्वराज : हिंदुस्तान कैसे आजाद हुआ’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महात्मा गांधी की पुस्तक हिंद स्वराज का वितरण किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न आयोजन स्थलों की संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए।
एडीएम पीआर मीना ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी एवं विभाग दिए गए कार्यक्रमों के संबंध में रूपरेखा बनाकर समुचित आयोजन सुनिश्चित करें। सीईओ रामनिवास जाट ने कहा कि गांधी ने लोगों को शोषण के खिलाफ लड़ने का एक हथियार दिया। उनके जीवन का हर पहलू हमें प्रेरणा एवं दिशा देने वाला है। आयोजनों में औपचारिकता नहीं रहकर यह संदेश झलके, इसी में इनकी सार्थकता है।
जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने कहा कि गांधी एवं आजादी से जुड़े आयोजनों में हम पूरी निष्ठा व समर्पण से जुड़े और गांधी का संदेश आमजन तक पहुंचाएं। इस दौरान चूरू संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतन लाल जांगिड़ ने भी कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन पर बल दिया। प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल ने आभार जताया।
इस दौरान चूरू एसडीएम अभिषेक खन्ना, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, प्राचार्य दिलीप पूनिया, विधि महाविद्यालय प्राचार्य एसके सैनी, सीडीईओ लालचंद वर्मा, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, नगर परिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जेल उप अधीक्षक कैलाश सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओआर चौधरी, दयापाल सिंह पूनिया, सहित अधिकारीगण मौजूद थे।