महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील छत्रपाल केदार ने किए बालाजी के दर्शन

0
732

सालासर गोशाला को देखकर बोले, यहां से प्रेरणा लेकर महाराष्ट्र में गौसेवा के लिए करेंगे अधिक प्रयास

                       सालासर।मनोज मिश्रा
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ( पशु संवर्धन दुग्ध व्यवसाय विकास , क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री महाराष्ट्र सरकार) ने आज सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम सालासर पहुँच कर बालाजी महाराज के दर्शन किये।पुजारी परिवार ने माला व पुष्प भेंट कर मंदिर द्वार पर भव्य स्वागत किया मंत्री ने सभी देशवासियों के लिए मंगलकामनाए की तत्पश्चात स्थानीय गोशाला का अवलोकन किया गोशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने गोशाला का अवलोकन करवाया। मंत्री ने गौ पूजन किया फिर गौवंश को गुड़ हरा चारा खिलाया व गौशाला में संचालित हॉस्पिटल , पक्षी विहार , पंचगव्य उत्पाद , गौ शाला के अभियान को देखा कर खुश हुए व उन्होंने कहा की ” गोपालन व गो-सेवा तथा गोदान की हमारी संस्कृति में महान परंपरा रही है।यहाँ गौवंश के लिए उत्तम व्यवस्थाये देखकर हम प्रेरित हुए और प्रेरणा लेकर महाराष्ट्र में गौसेवा में और अधिक प्रयत्न करेंगे। गोशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने सभी को साफा और दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत किया । इस अवसर पर जयप्रकाश पुजारी अंकित पुजारी व डॉ धनपत चौधरी(सयुक्त निदेशक पशुपालन चुरू ), डॉ चिरानिया ,एस एच ओ संदीप विश्नोई, नायब तहसीलदार बसंत परोसरिया, बेगाराम ढाका,गजानंद शर्मा,शिशु कुमार शर्मा,दीनदयाल गुलेरिया,भागीरथ शर्मा गो सेवक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here