लायंस क्लब चूरू ने देपालसर रोड़ झुग्गी झोपड़ी में लगाया कोविशील्ड वेक्सीनेशन शिविर

0
411

चूरू। लायंस क्लब चूरू ने देपालसर रोड़ झुग्गी झोपड़ी में कोविशील्ड वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। लायंस क्लब सचिव लायन राजीव शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोविशील्ड वेक्सीनेशन शिविर लगाया पीएचसी अग्रसेन नगर के स्टाफ ने झुग्गी झोपड़ी के 49 लोगों के कोविशील्ड वेक्सीन की प्रथम डोज लगायी। लायन्स क्लब की तरफ से वेक्सीनेशन लगाने वाले प्रत्येक लाभार्थी को फल व फ्रुटी वितरित की गयी। शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष विनोद शर्मा, डॉ. कमल वशिष्ठ, डॉ. पवन जांगीड़, शैलेन्द्र माथुर, बजरंग महनसरिया, शौकत अली टाक, गौरीशंकर पाटिल आदि ने आयोजकीय जिम्मेदारी निभाई, एच. एन. इन्टरनेशन के हनीफ खान एवं बिलाल खान ने शिविर के लिए स्थान उपलब्ध कराया ।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here