ट्रेक्टर पर सवार, शहर की सरकार

0
489

सभापति पायल सैनी ने ट्रैक्टर पर सवार होकर पार्षदो की टीम के साथ जौहरी सागर क्षेत्र का किया मौका निरीक्षणबरसाती पानी निकासी के अधिकारियो को दिये निर्देश

चूरू। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने दोपहर बाद चूरू जिला मुख्यालय पर हुई तेज बारिश के बाद बुधवार की शाम पार्षदो की पूरी टीम के साथ भालेरी रोड, जौहरी सागर एवं सुभाष चैक आदि क्षेत्रो का ट्रेक्टर पर सवार होकर मौका निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियो को बरसाती पानी निकासी के तत्काल स्थाई समाधान किये जाने के निर्देश दिये। वहा मौजुद दुकानदारो एवं वार्ड वासियो ने मौके पर पहुचकर सभापति पायल सैनी को बताया कि इस क्षेत्र में पिछले 35 वर्षो से लगातार पानी ठहराव की यह समस्या बनी हुई है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसके स्थाई समाधान के प्रयास नहीं किये आपकी सक्रियता को देखते हुये अब आपसे ही इस समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है सो आप प्राथमिकता के साथ इस समस्या से हमे निजात दिलावे। सभापति ने वार्ड वासियो को कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि यहां के पानी निकासी का कोई ठोस और स्थाई समाधान निकाला जायेगा। उन्होने कहा कि उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये है कि जल्दी से जल्दी कार्य योजना बनाकर यहा ठहरने वाले बरसाती पानी के निकासी कि समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान होना चाहिये ताकि इस क्षेत्र के दुकानदारो, आम नागरिको को बरसाती पानी एकत्रित हो जाने के कारण हो रही समस्या से निजात मिल सके। उन्होने बताया कि सभी पम्प हाउसो पर मोटरे लगा दी गयी है जो सभी चालू हालत में है और मोटरो के जरीये बरसाती पानी के निकास का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि चूकी यह क्षेत्र सुभाष चैक जैसे मुख्य चैराहे से जुडा हुआ है जहां आवागमन भी अत्यधिक संख्या में रहता है अत इस क्षेत्र से पानी निकासी का ठोस समाधान शीघ्र ही किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर पार्षद अन्जनी शर्मा, कुलदीप तंवर, बाबू मंत्री, गौकुल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि यासीन खान, प्रवीण शर्मा, विजय सारस्वत, विश्वनाथ सैनी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here