भारत विकास परिषद का रक्तदान शिविर: 55 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

0
283

चूरू। भारत विकास परिषद इकाई, चूरू के स्थापना दिवस के उपलक्ष में चूरू इकाई द्वारा स्थानीय स्वास्तिक ब्लड सेंटर, चूरू में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया जब कि 55 ने रक्तदान किया। परिषद अध्यक्ष उमेश चन्द्र चौहान ने बताया कि कोरोना काल में रक्त की कमी रही अतः उसे पूरा करने की पहल भारत विकास परिषद ने की तथा 55 यूनिट रक्त दान किया गया। परिषद सचिव पंकज मिश्र ने बताया कि प्रातः 7.30 से ही कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए रकतदान प्रारंभ किया गया जिसमें युवा, प्रोढ, बुजुर्ग व छात्रा ने रक्तदान किया। शिविर में रजिस्ट्रेशन हेमंत वर्मा, देवकांत पारीक व सर्वेश वर्मा ने किया। लेफ्टीनेंट हेमंत मंगल के निर्देशन में लोहिया कॉलेज, चूरू की 2 राज बटालियन के 11 छब्ब् कैडेट्स ने भी इस शिविर में रक्तदान किया। शिविर में जिलाध्यक्ष निरंजन चोटिया, प्रदेश प्रतिनिधि हुकम चन्द गौड़, शंभु दयाल शर्मा, चन्द्र पंकाश सरोठिया, बजरंग शर्मा, वी.के.स्वामी, हेमंत वर्मा, श्याम सुन्दर पारीक, हेमंत मंगल, प्रवीण कुल्हरी, हनुमान प्रजापत, विजय इसरानी, बजरंग जालान, देवकांत पारीक, सुधाकर सहल, मुकुल भाटी आदि ने रक्तदाताओं को प्रेरित कर उन्हे कैंप तक लाने का प्रयास किया। शिविर में परिषद परिवार में कमल पांडेय, सुशील भालेरीवाला, मनोज गुप्ता, प्रमोद कुमार, पूनम गुप्ता, मंजु पारीक, लवली चौधरी, वीणा शर्मा, मीनू पारीक, कुसुम चाेिटया, एस.के.ग्रोवर, राधेश्याम जांगिड़, भारतेंदु अग्रवाल, प्रमेन्द्र, पवन जांगीड़, किशन सारस्वत, मदन सिंह, शुभकरण प्रजापत आदि ने सहयोगी की भूमिका निभाई। ब्लड बैंक प्रभारी सुश्री सुरभी अग्रवाल, डॉ प्रशांत खत्री व उनकी टीम ने आयोजकीय भूमिका निभाई। शिविर प्रभारी मुकुल भाटी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here