रविवार से शुरू होगा परिवार कल्याण के लिए ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

0
368

आपदा मे भी परिवार कल्याण की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ नारे से गूंजेंगे गांव-ढाणियां

चूरू । जिले में विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2021से परिवार नियोजन के लिए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू किया जायेगा। सीएमएचओ डाँ. मनोज शर्मा ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधयां प्रारंभ की गई थी। जिले में 27 जून से मोबिलाइजेशन पखवाड़ा शुरू हुआ जो 10 जुलाई तक चलाया गया। इसके बाद अब 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भवंरलाल सर्वा ने बताया कि योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण साधनों की जानकारी देने के लिए जिलेभर में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान 11जुलाई से गांव-ढाणियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अपने क्षेत्र में जन-जागृति पैदा करेंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए आवश्यक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि दो चरणों में चलने वाले परिवार कल्याण अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता योग्य दंपतियों को सीमित परिवार रखने के लाभ सहित विवाह की सही आयु, विवाह पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चें में कम से कम तीन साल का अंतर, अंतरा इंजेक्शन, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाएं, पुरूषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं के बारें में संपूर्ण जानकारी देकर उन्हें इन सेवाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करेगी। पखवाडे के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता लक्षित दम्पत्ति को नसबंदी के लिए प्रेरित करेंगे और आईयूडी निवेशन की जानकारी भी देंगी। दूसरे चरण में भी परामर्श सेवाओं के साथ ही आमजन को जागरूक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here