भारत स्काउट गाइड की जिला कार्यकारिणी का गठन, पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण
हनुमानगढ़।हिमांशु मिड्डा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के जिला मुख्यायुक्त मोहनलाल स्वामी द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। मुख्यायुक्त मोहनलाल स्वामी ने जिला सचिव पद पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर प्रधानाचार्य सतिन्द्र कौर कलसी एवं कोषाध्यक्ष पद पर सेवानिवृत लेखाधिकारी मनोहर लाल जोशी को नियुक्त किया गया है। गुरुवार को सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को स्काउट कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मुख्यायुक्त मोहनलाल स्वामी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेवारियों व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य मुख्यालय द्वारा स्काउट व गाइड को मजबूती देने के लिये जिला स्तर पर नियुक्ति दी गई है, जिसके चलते प्रत्येक विद्यालय में स्काउट व गाइड के गतिविधियों का सक्रियता संचालन हो और अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ प्राप्त हो। विद्यालयों में प्रशिक्षित युनिट लीडर अधिक से अधिक बच्चों को उक्त गतिविधि से जोड़कर बच्चों को लाभान्वित करे। उन्होने बताया कि वर्तमान कोरोनाकाल के चलते स्काउट व गाइडस ने आमजन को जागरूक करने में बखूबी सहयोग प्रदान किया है भविष्य में भी आमजन को जागरूक करने के लिये अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। इसी के चलते जिन विद्यालयों में यूनिट लीडर प्रशिक्षित नहीं है उनके लिये जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिससे कि स्काउट गतिविधियों को मजबूती मिले। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी( मुख्यालय प्रारम्भिक) रामेश्वर गोदारा, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिहाग, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर जितेन्द्र कुमार बठला, सीमा भल्ला, प्रधानाचार्य सुमन बिश्नोई, प्रधानाचार्य पवन कौशिक सहित शिक्षा विभाग के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मंच संचालन सीओ भारत भूषण ने किया।