लायंस क्लब चूरू का पदस्थापना समारोह संपन्न

0
269

चूरू । लायंस क्लब का सत्र 2021—2022 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। क्लब के पूर्व रीजन चेयरमैन डॉ कमल वशिष्ठ ने बताया की पूर्व प्रांत पाल एमजेएफ लायन श्रवण केजरीवाल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के उपाध्यक्ष व प्रधान ,पंचायत समिति तारानगर ने की। नई कार्यकारिणी में लायन विनोद शर्मा को अध्यक्ष ,लायन सुनील रंजन टकनेट को निवर्तमान अध्यक्ष ,लायन संजय कसवा, चंद्र प्रकाश खत्री व मनोज जांगिड़ को उपाध्यक्ष, लायन राजीव शर्मा सचिव, डॉक्टर पवन जांगिड़ सह सचिव ,संजीव वर्मा कोषाध्यक्ष, संजय मित्तल सह कोषाध्यक्ष, रामचंद्र निराणिया टेल ट्विस्टर, व पुनीत अग्रवाल को टेमर के पद की शपथ दिलाई गई ।साथ ही लायन बजरंग महँसरिया,आबिद खान, राजेश भाव सिंह का ,नंदलाल सारण व ताराचंद प्रजापत को निदेशक मंडल में शामिल किया गया ।कार्यक्रम का संचालन लॉयन डॉक्टर कमल वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी निर्मला मंडावेवाला व जॉन चेयरमैन लायन अनुराग शर्मा उपस्थित थे । समारोह में लायन चंद्रशेखर अग्रवाल, शैलेंद्र माथुर ,बालकिशन राजगढ़िया, लक्ष्मी नारायण शर्मा ,रामचंद्र राजोतिया,शौकत अली टाक ,एनएमके नागरा ,स्नेह लता अग्रवाल ,रूपम माथुर सीमा वशिष्ठ ,सुशीला शर्मा ,विजयलक्ष्मी पारीक, संध्या जैन ,मंजू राजोतिया आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। लायन सचिव राजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here