प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सर्किट हाऊस में की जन सुनवाई, कहा- राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संकल्पबद्ध
चूरू। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को सर्किट हाऊस में लोगों के अभाव अभियोग सुने और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संकल्पबद्ध है तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेहतरीन कोविड प्रबंधन के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, कार्यकर्ता उनका लाभ वास्तविक जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
इस दौरान सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, रेहाना रियाज, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, पूर्व प्रधान निर्मला सिंहल, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, पूर्व प्रधान गिरधारी बांगड़वा, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, राधेश्याम चोटिया, सुबोध मासूम, जमील चौहान, महावीर नेहरा, रतन जांगिड़, रामनिवास सहारण, रफीक चौहान, विकास मील, अहसान खां, आरिफ पीथीसर, हेमंत सिहाग, अरविंद भांभू, दीपिका सोनी, सद्दाम हुसैन सहित अधिकारीगण मौजूद थे।