सरपंच विमला देवी दर्जी ने किया पौधरोपण भियान का शुभारंभ
घांघू। बीरबल नोखवाल ग्राम पंचायत की ओर से वार्ड दो स्थित सामुदायिक केंद्र में सोमवार को फलदार पौधे लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। सरपंच विमला देवी दर्जी ने पौधरोपण करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देश में 21 जून को पूरे प्रदेश में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत आज सामुदायिक भवन में शहतूत व जामुन के पौधे लगाए गए। उन्होने बताया कि मानसून आने पर गांव के सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा। मुख्य अतिथि सीएचसी प्रभारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि कोविड जैसी महामारी के दौर में पौधरोपण बहुत जरूरी है। उन्होने महामारी में शुद्ध पर्यावरण की बदौलत ही आज शहरों की अपेक्षा गांव ज्यादा सुरक्षित हैं। समाजसेवी महावीर नेहरा ने बताया कि इन पौधों की सारसंभाल व देखरेख के लिए गांव के युवा स्वयंसेवक के रूप में कार्य करेंगें। जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी ने कहा कि चारदिवारी युक्त सुरक्षित सार्वजनिक स्थानों का चयन कर ही गांव में पौधरोपण किया जाएगा जिससे उनकी वृद्धि और सुरक्षा प्रभावित न हो। इस मौके पर उपसरपंच पूर्णसिंह शेखावत, वार्ड पंच बरजी देवी, निकिता भार्गव, संतोष कपूरिया, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश गौड़, लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, कृषि पर्यवेक्षक कर्मवीर गोदारा, बीरबल नोखवाल, संजय दर्जी ने भी पौधरोपण किया। बजरंग कपूरिया, नवरतन लाल, दिनेश दर्जी, भागाराम, राजवीरसिंह, सुभाष सेवदा, विनोद नाई मौजूद थे।