हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ़ा
भारतीय ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र की दूसरी बड़ी कार कम्पनी हुण्डई मोटर इण्डिया लि. ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी धाक जमाते हुए क्रेटा के बाद हुंडई एलकजर को लाँच किया है। हनुमानगढ़ में चक ज्वालासिंहकावाला सतीपुरा बाईपास स्थित पारस हुण्डई डीलरशिप पर आयोजित कार्यक्रम में में मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता (चीफ मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, नई धान मण्डी, हनुमानगढ़) तथा चेयरमैन नरेश जैन व एमडी हर्ष जैन द्वारा इस मॉडल को लॉंच किया गया। कमल जैन व हेमंत जैन द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर पारस हुण्डई के जनरल मैनेजर भारत भूषण सेतिया ने बताया कि एसयूवी सेगमेंट में हुंडई एलकजर को आधुनिक डिजाईन और भारतीय परिवार की आवश्यकता के अनुरूप बनाया गया है, जो युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग को बेहद पसंद आएगा। एलकजर पेट्रोल और डीजल दोनों ईंजन के विकल्प में उपलब्ध होगा, जिसका 2 लीटर पेट्रोल ईंधन विद 159 पीएस पावर तथा 1.5 लीटर डीजल ईंधन विंद 115 पीएस पावर ईंजन बीएस-6 के मानक पर आधारित है। यह गाड़ी मैन्युअल एवं ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। हुंडई एलकजर की विशेषताओं के बारे में बताते हुए भारत भूषण सेतिया ने कहा कि अपने सेगमेंट में सबसे लम्बा व्हील बेस है। इस सेगमेंट में पहली बार 26.03 मल्टी डिस्पले डिजिटल कलस्टर, ब्लाईंड व्यू मॉनिटर, सराऊंड व्यू मॉनिटर, सैकिण्ड रॉ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, बॉस प्रीमियम साऊण्ड सिस्टम विद 8 स्पीकर फ्रंट रॉ सीट बेक टेबल विद रिटरेक्टबल कप होल्डर एण्ड आईटी डिवाइस पेडल शिफ्टर, साईड फुट स्टेप जैसी अनेक अत्याधुनिक तकनीकी सुविधायें प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि वॉयस इनेबल स्मार्ट पैरानॉमिक सनरूफ, पूटो हैल्दी एयर प्यूरीफायर विद एक्वल डिस्पले ड्राईव मोड सलेक्ट एण्ड ट्रेक्सन कंट्रोल मोड, एडवांस ब्लू लिंक विद ओटीए मेप अपडेटेड फ्रंट रॉ वेंटिलेटड सीट्स, सैकिण्ड रॉ हेड रेस्ट कुशन आदि इसे एसयूवी सेगमेंट में सबसे अलग एवं विशेष बनाते हैं। पेट्रोल इंजन 14.5 तथा डीजल ईंजन 204 किलोमीटर प्रति लीटर की माईलेज देगा। इसकी शुरूआती कीमत पेट्रोल मॉडल की 16.30 लाख तथा डीजल मॉडल की 16.53 लाख है। इसके साथ-साथ कम्पलीट पीस ऑफ माइंड के तहत 3 वर्ष रोड साइड एसिस्टेंट 3 वर्ष की पूर्ण वारंटी अनलिमिटेड किलोमीटर या 4 वर्ष 60 हजार किलोमीटर या 5 वर्ष 50 हजार किलोमीटर के साथ 60 से अधिक फीचर्स, 3 वर्ष निःशुल्क सबसक्रप्शन, 3 वर्ष मेप अपडेट्स तथा डेडीकेटेड कॉल सेंटर की सुविधा प्रदान की गई है। इन सुविधाओं के अतिरिक्त हुण्डई मोबिलिटी मैम्बरशिप तथा हुण्डई शील्ड ऑफ ट्रस्ट व हुण्डई एक्टेंडेंड वारंटी प्रोग्राम भी उपलब्ध है। इस अवसर पर आए तमाम गण्यमान्य व्यक्तियों ने इस कार की खूबियों को सराहा हुंडई एलकजर के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।