चूरू। चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा है कि भाजपा सरकार की तानाशाही से मुकाबला करने के लिये कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने की आवश्यकता है। सभापति पायल सैनी ने शनिवार को कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया के मार्गदर्शन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर चूरू में खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने वाले झुग्गी झोपडियो में रहकर अपना परिवार पाल रहे जरूरतमंद परिवारो एवं गाडिया लुहारो की बस्ती में जाकर उनको खाने के पैकेट वितरित करने के बाद यह बात कही। उन्होने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी को यही सन्देश दिया था कि देश में चल रहे कोरोनाकाल को देखते हुये उनका जन्मदिवस जन सेवा के माध्यम से पीडित और जरूरतमंद की मदद कर ही मनाये। उसी के मध्यनजर इन बस्ती मंे जरूरतमंदो के बीच पहुंचकर उनका जन्मदिन मनाते हुये कांग्रेस नेता की स्वस्थ एवं कुक्षलता की कामना की गयी है। इस अवसर पर उन्होने केन्द्र सरकार को कोरोना महामारी में फेल होने का आरोप लगाते हुये कहा कि यदि केन्द्र सरकार समय पर व्यवस्थाये सुनिश्चित कर लेती तो देश की जनता को लाॅकडाउन जैसे हालातो से गुजरना नहीं पडता। इस दौरान उन्होने राहुल गांधी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उनके दिर्घायु होने की कामना भी की। झुग्गी झोपडियो के परिवारो को दिये गये फुड पैकेट के अलावा मास्क, सैनेटाईजर एवं नन्हे मुन्ने बच्चो को बिस्किट भी वितरित किये। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्वाण, पार्षद गौकुल शर्मा, संजय भाटी, पार्षद प्रतिनिधि नौमान सहित कई जनप्रतिनिधि भी उनके साथ मौजुद रहे।