पीलीबंगा मनोनीत पार्षद आशीष बिश्नोई का ओबीसी प्रकोष्ठ ने किया सम्मान
हनुमानगढ़ । हिमांशु मिढ़ा राज्य सरकार द्वारा मनोनित पीलीबंगा के पार्षद आशीष बिश्नोई का शुक्रवार को हनुमानगढ़ को निर्वतमान ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पार्षद गुरदीप चहल के नेतृत्व में ओबीसी कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया। सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आशीष बिश्नोई का माला पहनाकर व शाॅल ओढाकर अभिनंदन किया गया। ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पार्षद गुरदीप चहल ने बताया कि आशीष बिश्नोई की नियुक्ति एक आम कार्यकर्ता का सम्मान है। आशीष बिश्नोई पिछले 20 सालों से कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह कार्य कर रहे है। आशीष बिश्नोई ने कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला सचिव के पद पर व जिला कांग्रेस कमेटी में जिला सचिव के पद पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है। उन्होने बताया कि विधानसभा चुनाव में भी आशीष बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जमीनी स्तर पर संघर्ष किया जिसकों देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नगरपालिका पीलीबंगा के राज्यसरकार द्वारा मनोनित पार्षद पर नियुक्ति दी है। आशीष बिश्नोई की उक्त नियुक्ति से आम आदमी में कांग्रेस पार्टी के प्रति सम्मान और बढ़ा है। आशीष ने आमजन के लिये स्पिनिंग मिल को पुनः चलवाने के लिये हुए संघर्ष व केन्द्र सरकार के तीनों काले कानूनों को वापिस लेने के लिये लम्बे समय से संघर्ष करते आ रहे है। उन्होने बताया कि उक्त नियुक्ति कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है। आशीष बिश्नोई ने उक्त नियुक्ति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कैथल प्रभारी हरदीप चहल एवं पीलीबंगा विधानसभा प्रत्यक्षी विनोद गोठवाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करुंगा और पीलीबंगा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने एवं आमजन की समस्याओं का प्रथमिकता से निस्तारण करवाने ओर शहर का चहुमुखी विकास करवाने में प्रयासरत रहूंगा। इस मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष फुल सिंह, जिला सचिव सन्नी कुलार, जिला महासचिव मनमोहन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जरनैल सिंह खिच्ची, ब्लॉक उपाध्यक्ष आमिर खान, अनमोल बिश्नोई, शाहरूख खान, महफुस खान, जिला सचिव व सरपंच गुरलाल सिंह बराड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।