तीसरी लहर से बचना है तो वैक्सीनेशन करवाएं — डॉ गौरी

0
366

चूरू। राजकीय डीबी जनरल अस्पताल के पीएमओ डॉ एफ एच गौरी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अब कुछ नियंत्रण में है लेकिन यदि तीसरी लहर से बचना है और कोरोना के डर से मुक्त रहना है तो वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन के लिए जारी अपील में कहा है कि यदि आप टीके में विलंब करते हैं तो कहीं ऎसा न हो कि आप तीसरी लहर की चपेट में आ जाएं और कोई बड़ा नुकसान हो जाए। टीका लगाने के बाद अव्वल तो आपको कोरोना होगा नहीं और यदि होगा तो भी बहुत कम असर देखने को मिलेगा। जिस प्रकार सर्दी, बुखार, जुकाम होकर ठीक हो जाती है, वैसे ही कोरोना का प्रभाव भी होकर गुजर जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तक के आंकड़े यही बता रहे हैं कि कोविड वैक्सीनेशन बहुत फायदेमंद है। इस बारे में कोई भी भ्रांति, संदेश, शक है तो आप किसी भी समय विशेषज्ञ चिकित्सक से मिल सकते हैं, खुद पीएमओ से टेलीफोन पर राय ले सकते हैं और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक इसके लिए उपलबध हैं। उन्होंने कहा कि सब मिलकर 45 से अधिक आयु के शत-प्रतिशत लोगों के टीकाकरण का संकल्प लें और सबको टीके लगवाएं। उन्होेंने सभी धर्मगुरुओं, एनजीओ, पार्षदों, गणमान्य लोगों से अनुरोध किया है कि सबसे पहले अपने परिवार में और फिर मौहल्ले में सबका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। यदि मोहल्ले में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित हैं तो कृपया एक लिस्ट संधारित कर भिजवाएं। 70 से 100 वंचित व्यक्तियों की सूची प्राप्त होने पर नजदीकी मदरसा, धर्मशाला, सार्वजनिक स्थान, पीएचसी पर साईट तय कर शिविर आयोजित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here