चूरू। मोहल्ला तेलियान कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी वेक्सिनेशन अभियान के तहत आज शहर के वार्ड नम्बर 8 में केटीसी प्लांट में केटीसी वेलफेयर की देख रेख में टीक्काकरण अभियान के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में आज 45 वर्ष प्लस 200 लोगो को वेक्सीनेट किया गया जिसमें महिलाओं ने बड़ी सख्या में टिक्का लगवा कर जागरूकता का संदेश दिया। वेक्सिनेशन के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (विकास) सतार खान एव जिला परिषद एसीईओ नरेंद्र चैधरी वेक्सीन केन्द्र का मौका मुआयना कर स्वास्थ्य कर्मियों एव समाज सेवियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतार खान ने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर से बचने के लिए ज्यादा वेक्सीन लगवाने की जरूरत है और समाज सेवी संस्थाओं को इसके लिए सतत जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकत पर बल दिया।उन्हौंने बताया कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर गुरुवार को 200 वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य था जिसके तहत दोपहर तक 152 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने वार्डवासियों को वैक्सीन की महता बताते हुए कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण आवश्यक है। एसीईओ डॉ. चौधरी ने लोगों से कहा कि तीसरी लहर के दौरान एकदम निश्चिंत होना है तो अपना व अपने आसपास सभी का वैक्सीनेशन करवाए। प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन करवाए तथा दूसरे लोगों की मदद करे ताकि सभी का वैक्सीनेशन हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन के दौरान कोई भी डोज खराब न हो तथा 10 व्यक्तियों की उपस्थिति होने पर ही नई वाइल खोली जाएइस अवसर समाज सेवी जमील चैहान केटीसी के रफीक चैहान, पार्षद मोहम्मद हुसेन निर्बान, पार्षद अजीज दिलावर खानी, मुश्ताक चैहान, रफीक राजगढ़िया, जावेद मलनस, सदीक निर्बान, साबिर मलनस, इकबाल खान, यूसुफ राजगढ़िया, सैयद मलनस के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों में 8 नम्बर पी एच सी प्रभारी डॉ सुभाष चन्द्र, बसन्त व्यास , विनय पांडे, कृष्णा, कविता, आशा आसमीन बानो, मनोज, विनोद, आदि उपस्तिथ थे। संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों एव लाभार्थियों के लिए जलपान नाश्ते की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।