नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम ने कुएं में गिरे युवक को जीवित बाहर निकाला

0
700

जयपुर। नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम ने बुधवार को बगरू के पास महेन्द्रा सेज थाना क्षेत्र में कुएं में गिरे एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जगदीश रावत ने बताया कि बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष, कलेक्ट्रेट जयपुर में दोपहर 1.48 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र महेन्द्रा सेज ग्राम चिरोटा में एक युवक कुएं में गिर गया है। इसके बाद रेस्क्यू टीम को आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पंहुचने के पश्चात रेस्क्यू टीम के सदस्य श्री महेन्द्र कुमार सेवदा ने सूखे कुंए में उतरकर 15 मिनट में रेस्क्यू कर कुएं में गिरे युवक श्री सुमित मेहता उम्र-23 साल को जीवित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान श्री राजेश कुमार मीना के नेतृत्व में डिस्टि्रक्ट क्विक रेसपांस टीम के सदस्य भी भीम सिंह मीना, युनूस खांन, गिर्राज सैनी, असरार अहमद, अशोक मवाई, युवराज सिंह, विक्रम सिंह, मुकेश बुनकर एवं रोहिताश द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here