चूरू। राजकीय डीबी जनरल जिला अस्पताल में बुधवार को चूरू के मरहूम रमजान खां दायमखानी की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सर्व समाज के 115 लोगों ने अपना रक्त दिया। इस मौके पर पीएमओ डॉ एफ एच गौरी ने कहा कि किसी भी पारिवारिक अवसर को रक्तदान शिविर जैसे मौके में तब्दील करना आयोजकों की उच्च सोच को दर्शाता है। यही वास्तव में दिवंगत को सच्ची श्रद्धांजलि है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रवि अग्रवाल ने कहा कि अच्छी बात है कि रक्तदान को लेकर भ्रांतियां टूट रही है और लोग इसके लिए आगे आ रहे हैं। रमजान खां ने कहा कि चूरू में युवाओं द्वारा लगातार रक्तदान गतिविधियों में भाग लेना एक बेहतर समाज की रचना का संकेत है। आयोजक शाहनवाज खां ने आभार जताया। इस दौरान डॉ इकराम हुसैन, डॉ साजिद चौहान, असलम खां, रफीक खां, हुसैन खां एडवोकेट आदि मौजूद रहे।