बगैर फार्मासिस्ट चल रही दुकान पर औषधि नियंत्रण संगठन ने की कार्यवाही

0
659

जयपुर। औषधि नियंत्रक श्री राजाराम शर्मा के नेतृत्व में जयपुर के मानसरोवर स्थित एच.सी.जी. हॉस्पिटल नारकोटिक्स की दवाइयों के क्रय विक्रय से संबंधित जांच की गई। जांच में अस्पताल की 24 घंटे चलने वाली फार्मेसी में एक भी फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं पाया गया । नारकोटिक औषधियों (Morphine and Fentanyl Injection) के संधारण स्टॉक बिलिंग और बैच नंबर में कई गड़बड़ियां पाई गई। साथ ही भर्ती मरीजों में उपयोग की जा रही नारकोटिक औषधियों के रजिस्टर में दवाइयों का नाम, बैच नंबर, क्वांटिटी से संबंधित सूचना अंकित नहीं पाई गई एवंऔषधियों का संधारण भी सही नहीं पाया गया। अस्पताल फार्मेसी द्वारा शेड्यूल H1 औषधियों का रिकॉर्ड भी संधारित नहीं पाया गया । उक्त अस्पताल फार्मेसी के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी । सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल, डीसीओ सिंधु कुमारी, महेश बयाडवाल की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here