चूरू।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया ।पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्ताक खान के नेतृत्व में नई सडक स्थित कार्यालय में पौघरोपण करते हुए कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आगाी बारिश के मौसम तक अधिकाधिक पौधे लगाने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने करने का प्रण लिया।उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए मुस्ताक खान ने कहा कि पेड बचेगें तो ही पृथ्वी का अस्तित्व बचेगा। पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहिए।उनहोने आगामी बारिश के सीजन के लिए पांच हजार पौधे वितरित करने का विश्वास दिलाया। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम चोटिया ने आमजनसे ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण के लिए आह्वान करते हुए कहा कि प्रकृति ने हजारों वर्षों से हमारा सरंक्षण किया है लेकिन अब समय आ गया है कि हम प्रकृति के संरक्षण के बारे में विचार करें क्योंकि प्रकृति के साथ ही हमारा भविष्य जुडा है।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लाल चंद सैनी, सुबोध मासूम,पूर्व अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष आबिद खान मोयल, पूर्व सेवादल जिलाध्क्ष रतनलाल जांगिड़, महेश कुमार मिश्रा, मुबारिक भाटी, सलीम पीए सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।