चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड के अभियान जंहा बीमार वहीं उपचार में अब बच्चें भी बढ—चढ कर हिस्सा ले रहे है।वार्ड 40 अजय तंवर की पुत्री सुश्री राधिका तंवर ने अपने वार्ड के अनेक घरों में जाकर थर्मलगन से वार्डवासियों के शारीरिक तापमान की जांच की साथ ही उन्हे कोरोना गाइडलाइन की कडाइ से पालना के लिए जागरूक भी किया। राधिका के पिता और भाजपा मंडल मीडिया संयोजक अजय तंवर ने बताया कि उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ द्वारा पिछले दिनों प्रत्येक वार्ड में कोरोना योद्धाओ की नियुक्ति की गई थी जो कि घर घर जाकर ऑक्सिमिटर औऱ थर्मल गन से लोगो के स्वाथ्य की जांच कर रहे हैं साथ ही मेडिकल किट का वितरण भी कर रहे हैं जब मैने इन बातों की चर्चा बेटी राधिका से की तो उसमें भी कोरोना काल मे सेवा का जज्बा पैदा हो गया और उसने अपने वार्ड में लोगो की जांच करना शुरू कर दिया । राधिका प्रतिदिन लोगो की जांच करके उनकी रीडिंग नॉट करके अपने पिता की मदद से जरूरत मंद को चिकित्सीय सलाह उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए राधिका के दादा ओम प्रकाश तंवर ने ख़ुशी व्यक्त की है तथा उपनेता प्रतिपक्ष का बच्चो में संस्कार उतपन्न करने हेतु आभार व्यक्त किया है।