चूरू। बाल अधिकारिता विभाग की ओर से बाल संप्रेषण गृह परिसर में शनिवार को अशोक का पाौधा लगाकर अभियान का आरंभ किया गया।इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य रामेश्वर प्रजापति एडवोकेट ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन का सचेत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जन्मदिन व अन्य आयोजनों में पौधा रोपण व पौधा भंेट करने की परंपरा शुरू करनी होगी। वर्षा जल संरक्षण, पलास्टिक पर प्रतिबंध, औषधीय पौधे लगाने, जैविक किचन गार्डन आदि को बढ़ावा देना होगा। बाल अधिकारिता एवं बाल कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अरुण सिंह शेखावत ने कहा कि तापक्रम कम करने व वायुमंडल में आॅक्सीजन निर्माण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण को बढावा देना चाहिए। इस अवसर पर समस्त कर्मचारी अधिकारियों ने अपने जन्मदिन पर हर वर्ष एक-एक पौधा लगाने का सामूहिक संकल्प लिया। पौधारोपण में प्रदीप मीणा, सुरेश फोगावट, जावेद खान, जावेद रतनगढ़, मोहन लाल, एकराज खान, किशन बरोड़ आदि ने सहभागिता दी ।