चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने नेचर पार्क में पौधरौपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए राजेन्द्र राठौड ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए हम सभी को कम से कम दो पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए और उन पौधों की देखभाल का जिम्मा भी हमें खुद ही उठाना है।उन्होने कहा कि हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि वृक्ष देवता स्वरूप होते हैं।हमारे शास्त्रों में वृक्ष को पुत्रवत पालने की परंपरा रही है जिसे हम आज भी निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अमृता देवी जैसी विभूतियों ने जन्म लिया है जिनका कहना था कि ‘सिर कटाया रुख रवे तो सस्तो जान’ अर्थात पेड़ो की रक्षा हेतु प्राण देने की पौराणिक परम्परा रही है।उन्होंने कहा कि अगर सभी व्यक्ति अपने जीवन मे एक पेड़ लगाने और उसकी सुरक्षा का जिम्मा ले तो पर्यावरण संरक्षण में नई इबारत लिखी जाए।राठौड ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल मे वृक्ष लगाना ओर भी जरूरी हो गया है जिससे प्राकृतिक ऑक्सीजन की प्राप्ति लोगो को हो सके। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण,डॉ वासु चावला, पूर्व जिलाध्यक्ष वसन्त शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा, वन अधिकारी राकेश दुलार उपस्तिथ रहे।