एनएच के अधिकारी कर्मचारी सरकार के साथ हुए समझौते को कर रहे हैं तार तार – सुरेन्द्र शर्मा

0
527

भारतमाला 754के संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर एवं एनएच कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढा।

भारतमाला 754 के संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट एवं एनएचआई कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर भारतमाला एनएच 754 के में उचित मुआवजे की मांग का समाधान करने एवं जबरन कब्जा व नामांतरण रोकने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने से पूर्व लगभग 2 किलोमीटर तक किसान नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे जहां राज्य एवं केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। संघर्ष समिति अध्यक्ष दिलीप छिम्पा एवं प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते किसानों ने आमजन के हित में अपना धरना उठाया था परंतु केंद्र सरकार एवं एनएच के अधिकारी कर्मचारी इसे किसानों की कमजोरी समझ बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इसी के चलते एनएचआई के अधिकारी कुछ दिनों बाद निरंतर किसानों के खेतों में आकर कब्जा लेने का प्रयास करते हैं और जब किसानों की एकता उन्हें अधिग्रहण नहीं करने देती तो झूठे मुकदमे करवा कर किसानों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। गत वर्ष जालौर जिले से पूरे राजस्थान के किसानों का महापड़ाव 23 फरवरी से 20 मार्च तक चला था इस दौरान हुई वार्ता में मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री मौजूद थे और मुख्यमंत्री ने किसानों को उचित मुआवजा देने का पूर्ण आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उस आश्वासन पर कोई गौर नहीं की गई है और एन एच के अधिकारी कब्जा लेने के लिए किसानों को परेशान कर रहे हैं। किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों को बाजार भाव के अनुसार मुआवजा दिलवाने पेड़ों एवं संरचनाओं का सर्वे सही ढंग से पुनः करवाने रास्तों एवं सिंचाई खालो का समुचित समाधान कर किसानों को सही जानकारी देने मुआवजा भुगतान के बिना जमीनों का नामांतरण एनएचआई के द्वारा किया जा रहा है उसे तुरंत प्रभाव से रोका जाए। इस मौके पर राजाराम सचिव, उग्रसेन भादू, हनुमान गोदारा, रामकृष्ण शर्मा उपाध्यक्ष, सुखविंदर सिंह ,वेद गोदारा ,गांधी गोदारा, प्रेम नाई, बीरबल दास, काशीराम रॉयल, सीताराम शर्मा भंवरलाल, विशु मोहन गोदारा व अन्य किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here