कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 1 दिन में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगवाने की मांग
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढा।
जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने एवं भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। सच्चाई यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड-19 अपराधिक कुप्रबंधन की दोषी है, विकराल महामारी के बीच वैक्सीनेशन की एकमात्र सुरक्षा का उपाय है। मोदी सरकार की वैक्सीनेशन की रणनीति भारी भूलो की एक खतरनाक कॉकटेल है। केंद्र की भाजपा सरकार ने वैक्सीनेशन की योजना बनाने का अपना कर्तव्य ही भुला दिया, भारत सरकार के अनुसार 31 मई तक केवल 21. 31 करोड वैक्सीन की लगाई गई लेकिन वैक्सिंग कि दोनों खुराके केवल 4 करोड़ 45 लाख भारतीयों को ही मिली है जो कि भारत की आबादी का केवल 3.17 प्रतिशत है। इस गति से देश की पूरी व्यस्क जनसंख्या को वैक्सीन लगाने में 3 साल से ज्यादा समय लग सकता है यदि ऐसे ही चलता रहा तो हम देश के नागरिकों को कोरोना कि तीसरी लहर से कैसे बचा पाएंगे यह सवाल का जवाब मोदी सरकार को देना होगा। इस विकराल महामारी के बीच हमारे देश के नागरिक कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं लेकिन मोदी सरकार वैक्सीन का निर्यात करने में व्यस्त है। सिरम इंस्टीट्यूट की कॉविशिल्ड की कीमत मोदी सरकार के लिए 150 रुपए राज्य सरकारों के लिए 300 रुपए और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए है भारत बायोटेक की को वैक्सिंग की एक खुराक की कीमत मोदी सरकार के लिए डेढ़ 150 रुपए,राज्य सरकारों के लिए 600 रुपए और निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपए है। मोदी सरकार द्वारा एक ही वैक्सीन की तीन अलग-अलग कीमतें तय करना लोगों की पीड़ा से मुनाफाखोरी कमाने का नुस्खा है। आज जरूरत है कि केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदे और राज्य और निजी अस्पतालों को निशुल्क वितरित करें ताकि वह भारत के नागरिकों को मुफ्त लगाई जा सके। इसका एकमात्र उपाय है कि 1 दिन में कम से कम एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाए ना कि 1 दिन में औसतन 16 लाख लोगों को। जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आमजन को उक्त वैक्सीन निशुल्क लगाने और प्रतिदिन एक करोड लोगों को लगाने की मांग की है जिससे कि इस महामारी से आमजन की सुरक्षा हो सके। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण, नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी महासचिव सुरेंद्र गोंद , महासचिव राजेंद्र वैद्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, शबनम गोदारा, सुरेंद्र दादरी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।