आबकारी विभाग की प्रेरणा से मदिरा संघ ने भेंट किए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
चूरू। आबकारी विभाग की प्रेरणा से मदिरा संघ चूरू की ओर से बुधवार को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को प्रदान किए गए। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी एवं संघ के प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा को ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए। जिला कलक्टर ने संघ की सराहना करते हुए कहा कि जिले के भामाशाहों, व्यवसायियों ने इस कोरोना महामारी में शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए सहयोग प्रदान किया है, यह अत्यंत सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि किसी भी महामारी की जंग तभी ठीक से लड़ी जा सकती है, जब प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपना सहयोग दे। चूरू के लोगों ने ऎसा करके दिखाया और उसी का परिणाम है कोरोना महामारी की स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों के लिए दिए जा रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उपकरणों से अस्पताल सुदृढ़ होंगे तथा जरूरत पड़ने पर ये उपकरण लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित होंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के पूरी तरह खात्मे के लिए जरूरी है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें, अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बनें, मास्क रखें, सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा सरकार की ओर से जारी एडवायजरी व प्रोटोकॉल का पालन करें। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, मदिरा संघ के कमल रामसरा, आबकारी निरीक्षक विकास कुमार, सुजानगढ़ आबकारी निरीक्षक कीर्ति सोनी, रतनगढ़ आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह गोदारा, चूरू प्रहराधिकारी रणवीर सिंह, रतनगढ प्रहराधिकारी कमल सिंह, रघुनंदन शर्मा, रफीक मोहम्मद आदि मौजूद रहे।