सालासर – मनोज मिश्रा
कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से बचाव एवं उपचार के लिए भामाशाहों की ओर से सहयोग लगातार जारी है। सोमवार को सालासर के पुजारी परिवार की ओर से 11 लाख रुपए की लागत के ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसन्ट्रेटर एवं रेग्युलेटर प्रदान किये गए। पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी एवं मांगीलाल पुजारी सहित प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा को यह सामग्री भेंट की। इस मौके पर जिला कलक्टर ने पुजारी परिवार की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में भी इस परिवार की ओर से 21 लाख रुपए वैक्सीनेशन के लिए देने के साथ-साथ काफी मदद की गई है। पुजारी परिवार की यह प्रवृत्ति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि चूरू जिला भामाशाहों की धरती है और यहां के लोग इस मामले में काफी उदारमना है। कोरोना संकट का यह समय ऎसा है कि हम सब मिलकर लडेंगे तो ही यह जंग जीत पाएंगे। प्रत्येक वर्ग इस जंग में अपना यथायोग्य सहयोग कर रहा है, यह सराहनीय है।
पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों में संसाधनों की कमी नहीं रहे, इस उद्देश्य से सामग्री दी जा रही है। भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर पुजारी परिवार की ओर से किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य ने पूरे कौशल और प्रबंधन के साथ इस संकट का सामना किया और यही वजह है कि पहली लहर की तरह ही दूसरी लहर के दौरान भी राज्य सरकार के प्रबंधन की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। इस दौरान एसडीएम अभिषेक खन्ना, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, मोहन लाल आर्य, पुजारी परिवार के मांगीलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, बबलू पुजारी, धर्मचंद पुजारी, परविंद्र पुजारी, आदित्य पुजारी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।