ट्रेफिक पुलिस के लिए उपलब्ध करवाए फेस शील्ड, मास्क व सेनेटाइजर

0
366

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढा

समाजसेवी अमरजीत (जीतू) सोनी ने अपने पिता स्वर्गीय हरकमल सोनी के द्वित्तीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में ट्रैफिक पुलिस के लिए ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा को फेस शील्ड,मास्क सेनेटाइजर व स्टीमर की किटे भेंट किए। अमरजीत सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मनाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े की पालना के लिए शहर के हर चोंक चोराहे पर मुस्तेदी से ड्यूटी दी जा रही है और इन्ही के कारण बिना वजह बाजार में घूमने आ जा रहे आमजन को आवश्यकता होने पर ही घरों से निकलने के प्रति सचेत किया जा रहा है और इसी का परिणाम है कि अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में दिनों दिन कमी देखने को मिल रही है।अमरजीत सोनी ने बताया कि समझाइश व सख्ती के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बड़ी तादाद में पब्लिक से रूबरू होना पड़ता है जिसके चलते इनके संकर्मित होने की सम्भावना ज्यादा है।सोनी ने बताया कि केमिस्ट राजेश अरोड़ा की प्रेरणा से ट्राफिक पुलिस कर्मियों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए मास्क,फेस शील्ड,सेनेटाइजर व स्टीमर भेंट किये गए है और भविष्य में भी हरसम्भव सहयोग का आश्वाशन दिया गया है।इस दौरान अमरजीत जीतू सोनी,करण सोनी,रिमझिम,केमिस्ट राजेश अरोड़ा पूर्व पार्षद परमजीत कौर सोनी अनीता रानी,तपराज सोनी(वीनू) एएसआई जगमेंद्र सिंह,पीरूमल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here