जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराना नेक काम – कुमार अजय

0
603

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित वाल्मीकि पंचायत भवन में मेहतर समाज एकता मंच की ओर से संचालित आपणी रसोई का अवलोकन शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने किया। उन्होंने भोजन के पैकेट लेकर अस्पताल के लिए जा रही आपणी रसोई से जुड़े युवाओं की टीम को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने आपणी रसोई के जरिए दी जा रही सेवाओं की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प को यहां के युवा मिलकर साकार कर रहे हैं, यह बेहतर बात है। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी के समय परिजनों के लिए रोगी के भोजन आदि की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि कम से कम लोग उस समय रोगी एवं परिवार के संपर्क में आना चाहते हैं और बहुत से रोगी जिले के दूसरे स्थानों से भी आते हैं। ऎसे में आपणी रसोई के जरिए की जा रही व्यवस्था सराहनीय है। उन्होंने कहा कि चूरू में कई संस्थाएं यह काम कर रही हैं और इन संस्थाओं में आपसी समन्वय भी है, यह बेहतर बात है। अजय ने कहा कि वर्तमान समय मानवता के लिए परीक्षा का समय है। हम सब मिलकर काम करेंगे तो निस्संदेह इस परीक्षा में पास होंगे। नागरिकों द्वारा दूसरों की मदद के लिए किए जाने वाले छोटे-छोटे प्रयास भी वंदनीय है।मेहतर समाज एकता मंच के राकेश पंवार ने आपणी रसोई अंतर्गत की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि रोगियों, परिजनों के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों से जरूरतमंदों की सूचना मिलने पर भोजन पहुंचाया जाता है। इसके अलावा भोजन उपलब्ध कराने के लिए संचालित अन्य संस्थाओं से भी समन्वय रखा जाता है ताकि किसी भी संस्था की तैयार खाद्य सामग्री बेकार नहीं हो। इस दौरान जनसंपर्क कर्मी रामचंद्र, मेहतर समाज एकता मंच के अशोक पंवार, हरीश हटवाल, बंटी पंवार, संदीप चांवरिया, प्रीत चांवरिया, अरूण हटवाल, अभिषेक पंवार, मुकेश, बंटी, सोनू, श्रवण हटवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here