निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर दो कर्मचारियो को किया निलंबित
चूरू। चूरू में बच्चो के लिये भरतिया अस्पताल में आॅक्सीजन प्लान्ट स्वीकृत करवाने के बाद अब चूरू के लोगो को मिलने वाली प्राकृतिक आॅक्सीजन का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसी प्रयास में जुटी चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने आयुक्त हेमाराम चैधरी एवं अधिशाषी अभियन्ता आत्माराम प्रजापति सहित पार्षदो एवं जनप्रतिनिधियो कि पूरी टीम के साथ शुक्रवार को नगरपरिषद के अधीन आने वाले समस्त पार्को का औचक निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। चूरू मंे पड रही भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप एवं नौतपा के 45डिग्री के उपर तापमान के बीच पार्को में पहुंची सभापति ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियो की प्रति नाराजगी जाहिर करते हुये तत्काल अधिकारियो को निर्देश देकर सबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर तलब किये जाने के निर्देश दिये। सभापति पायल सैनी ने कहा कि हालाकि पिछले साल कोरोना की वजह से बन्द हुये सार्वजनिक पार्क अभी तक आमजन के उपयोग के लिये खोले जाने पर प्रतिबन्द है लेकिन ज्यो ही कोरोना की चैन टुटेगी जन जीवन सामान्य पटरी पर लोटेगा तो यह पार्क आमजन के लिये संजीवनी का काम फिर से करना शुरू कर दे इसी उदेश्य को लेकर यह औचक निरीक्षण किया गया है और उनका यह प्रयास है कि लाॅकडाउन के दौरान पार्को के रख रखाव, पेड पौधो की कटिग, मरम्मत एवं साफ-सफाई करवायी जाकर पार्को को तैयार किया जाये ताकि लाॅकडाउन खुलने के साथ ही पार्को में वे सारी सुविधाये आमजन को मिले जो पूर्व में मिला करती थी। चूरू चैपाटी के निरीक्षण के दौरान नगरपरिषद की और से तैनात किये गये कर्मचारियो के अनुपस्थित पाये जाने पर आयुक्त हेमाराम चैधरी ने तत्काल उन्हे निलंबित किये जाने के निर्देश जारी किये वहीं कुछ पार्को में साफ-सफाई नहीं होने, पौधो में पानी नहीं दिया जाने की कमी पाये जाने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर तलब किया गया है।
नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि चूरू के अधिकांश लोगो ने सार्वजनिक पार्को में र्मोनिग वाॅक, योगाभ्यास एवं घुमने को अपने जीवन का हिस्सा बना रखा था कोरोना के चलते पार्क बन्द होने से यह सब कार्य अभी बाधित है। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि लाॅकडाउन खुलने से पहले ही पार्को की नियमित माॅनिटरिंग करते हुये समस्त व्यवस्थाओ को सुचारू करे ताकि यहां पार्क मंे आने वाले लोगो को पेड पौधो से मिलने वाली प्राकृतिक आॅक्सीजन को बढाने के उदेश्य से नये पौधे व पेड लगाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पीआरओ किशन उपाध्याय, पार्षद सरोज सैनी, सुशीला सुण्डा, गौकुल शर्मा, राजकुमार, सामाजिक कार्यकर्ता तारिक नागौरी, रामचन्द्र सुण्डा सहित जनप्रतिनिधि भी मौजुद रहे।