घांघू। (बीरबल नोखवाल)
घांघू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को 45 वर्ष और अधिक आयु के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इस दौरान घांघू सहित आसपास के गांवों के लोगों ने टीकाकरण करवाया। घांघू सीएचसी के प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने बताया कि सीएचसी को कोरोनारोधी वैक्सीन की 100 डॉज मिली, जिससे शत प्रतिशत वेक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि घांघू सहित घांघू सीएचसी सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए जागरुक किया जा रहा है और कोरोना पॉजिटिव व कोरोना संदिग्ध लोगों की मॉनीटरिंग कर उचित दवा व मार्गदर्शन दिया जा रहा है । उन्होंने टीका लगवाने वाले लोगों से कहा कि वे अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित और जागरूक करें।
पूर्व एथलीट व सेवानिवृत बैंक प्रबंधक हरफूल सिंह रेवाड़ ने टीका लगवाने के बाद बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि मैंने भी टीकाकरण करवाया है। यह बिल्कुल सुरक्षित है। आप सभी चिन्हित आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिये । सेवानिवृत आर्मी सूबेदार सफ़ी मोहम्मद ने कोरोनारोधी टीकाकरण करवाकर लोगों से भी टीकाकरण करवाने की अपील की । सीएचसी की डॉ ज्योति मीणा के सानिध्य में एएनएम अरुणा व मधुबाला ने टीके लगाये। इस मौके पर पतराम मेघवाल , गुलशन , हरीश , सुरेन्द्र सिंह , मुकेश कुमार , पुरुषोत्तम, सुरेश ने सेवायें दी ।