कोरोना गाईड लाईन का उल्लघन करने पर दो दुकाने सीज, आठ के काटे चालान

0
455

चूरू। चूरू नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी के नेतृत्व में गठित उडनदस्ता टीम ने जन अनुशासन पखवाडा के लिये जारी गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर गुरूवार को दोपहर 12 बजे बाद भी खुली मिली दो दुकानो को सीज किया जाकर कार्यवाही की गयी। वहीं बिना मास्क के और बिना काम के बाजार में घुमते पाये जाने पर आठ लोगो के चालान काटकर करीब 2400 रूपये जुर्माना राशि वसुल की गयी। नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी ने बताया कि शहर के सुभाष चैक के पास दोपहर बाद खुली मिली रिखिराम नौरतमल की किराना दुकान को सीज किया गया वहीं वार्ड नम्बर 40 मोहम्मदी मस्जिद के पास सोने, चान्दी के पाॅलिस का कार्य करने वाली आरिफ मोहम्मद की दुकान को भी गाईड लाईन का उल्लघन किये जाने पर सीज किया गया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार तय की गयी दुकानो के खुलने का समय सुबह 11 बजे तक ही निर्धारित है इसके बाद दुकाने खुली पाये जाने पर सीज की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने भी आमजन से अपील की है कि वे केवल कुछ दिनो के लिये ही संयम बरतते हुये कोरोना गाईड लाईन की पालना करे और बिना मास्क घर से बाहर कतई नहीं निकले तभी इस जंग से हम जीत पायेगे। उडनदस्ते की टीम में कार्यवाही के दौरान टीम प्रभारी राकेश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा, पीआरओ किशन उपाध्याय, लाईट ईस्पेक्टर राकेश निमेल मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here