कोरोना योद्धाओं को सौंपे चिकित्सा उपकरण

0
532

चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ द्वारा किये गए नवाचार जिसे चूरू मॉडल का नाम दिया जा रहा है जिसके तहत उन्होंने चूरू विधानसभा के सभी 108 गांव में कोरोना के इलाज के लिये जो चिकित्सीय उपकरण जिसमे ऑक्सीजन कैन्सट्रक्टर,थर्मल गन,ऑक्सिमिटर अपने विधायक विकास कोष से जारी किया था उनका वितरण आज तीन टीम बनाकर खासोली से बिनासर तक की सभी 23 पीएससी औऱ सीएससी पर किया गया इस टीम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण, चूरू पंचायत समिति के प्रधान दीप चंद राहड़, उपजिला प्रमुख महेंद्र सिंह न्योल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ वासु देव चावला, सरपंच फोरम के अद्यक्ष बलवीर ढाका, सम्पत सिंह,विक्रम सिंह कोटवाद,मनोज सैनी लाखाऊ ने गांव जाकर वहां के कोरोना योद्धाओ को प्रेरित कर उक्त उपकरण सौपे । गौरतलब है कि गत बुधवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जहाँ बीमार वही उपचार कार्यक्रम के तहत अपने विधायक कोष से ये चिकित्सीय उपकरण सभी 108 गाँवो के लिये भेजे थे साथ ही उन्होंने प्रत्येक गांव के लिये 200 कोरोना योद्धाओ की टीम का गठन किया था जो हर गांव में 2- 2की संख्या में घर घर जाकर लोगो के स्वास्थ्य की जांच थर्मल गन से करेंगे और आवस्यकता पड़ने पर उन्हें कोरोना जांच के लिये ले जाएंगे वही गभीर परिस्तिथि होने पर अपने वाहन द्वारा जिला अस्पताल भी लेकर जाएंगे साथ ही गाँवो में सोशल मीडिया के द्वारा भी लोगो को जागरूक करेंगे।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण ने कहा कि वे उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के निर्देश पर गांव गांव जाकर ये उपकरण सौप रहे हैं साथ ही कोरोना योद्धाओ को प्रेरित कर रहे हैं सहारण ने कहा कि कोरोना योद्धाओ का उत्साह देखने योग्य है वे मानवता की इस सेवा में उपनेता प्रतिपक्ष के निर्देशन में जोश से जुटे हुए हैं।इस अवसर पर प्रधान दीप चंद राहड़ ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल मे उपनेता प्रतिपक्ष के द्वारा जो ग्रामीण क्षेत्र की चिंता कर सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही है वह पूरे राज्य के लिये अनुकरणीय है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ वासु चावला ने कहा कि इन सारे कोरोना योद्धाओ को प्रशिक्षित चिकित्सको के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है और सप्ताह में दो दिन उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण, प्रधान दीप चंद राहड़, वो स्वयं,पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना योद्धाओ से वी सी के माद्यम से विचार विमर्श किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here