चूरू। राज्य सरकार द्वारा जारी जन अनुशासन पखवाडे के तहत गाईड लाईन की पालना नहीं करने पर दोपहर एक बजे तक
प्रतिष्ठान खुला रखने पर नगरपरिषद की टीम द्वारा आज मंगलवार को दुकान को सीज करने की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार बिना मास्क के घुमते पाये जाने पर आधा दर्जन लोगो के चालान काटकर जुर्माना राशि वसूल की गयी। उल्लेखनीय है कि नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की माॅनिटरिग एवं आयुक्त हेमाराम चैधरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार बिना मास्क घूमने वालो तथा समय सीमा समाप्त होने के बाद भी दुकान को खुली रखे जाने पर समझाईश का दौर जारी है वहीं बार-बार समझाईश के बाद भी नियमो का उल्लघन करने पर जुर्माना वसूलने एवं सीज करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। मंगलवार को कार्यवाही के दौरान प्रभारी राकेश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा, पीआरओ किशन उपाध्याय, लाईट ईस्पेक्टर राकेश निमेल उपस्थित रहे।