कनिष्का चौधरी रही अभिव्यक्ति कौशल प्रतियोगिता में अव्वल

0
401

चूरू। साहित्यालंकार पण्डित घनश्याम शर्मा स्मृति विद्यापीठ रतननगर की ओर से श्रीमती पदमा देवी शर्मा की स्मृति में आयोजित राज स्तरीय विद्यार्थी अभिव्यक्ति कौशल प्रतियोगिताओं के वरिष्ठ वर्ग में ढाढ़र गांव की बालिका कनिष्का चौधरी प्रथम स्थान पर रही है।उल्लेखनीय है कि ढाढ़र के मुख्य लेखा अधिकारी पवन कुमार कस्वां की 10 वर्षीय बेटी कनिष्का बीकानेर में छठी कक्षा में अध्ययनरत है। प्रतियोगिता संयोजक डॉ. राधाकिशन सोनी ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग में कनिष्का चौधरी, युवराज (श्रीगंगानगर), अर्जिता जैन (अजमेर), रुचि वर्मा (घांघू) प्रथम चार स्थानों पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में पलक गहलोत, सिमरन पंवार, तनिष्का तोषण (सभी चूरू), कौटिल्य पारीक (सीकर), शौर्य महर्षि व कृतिका सोनी (रतनगढ़), नूतन गुर्जर (बीदासर), पीयूष पारीक (सालासर) एवं निशा शर्मा (श्रीडूंगरगढ़) पांचवे स्थान पर रहे।दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में आयुष्मान (डीडवाना), सोहानी गहलोत (बीकानेर), मानवी गुर्जर (जसवंतगढ़), माही सिंह (छापर) क्रमशः प्रथम चार स्थानों पर एवं चिरायु आत्रेय, देव शर्मा, अनुज जांगिड़, हिमांशु बियानी, जितेंद्र तंवर (सभी चूरू), दिव्यांशी रंगा (अजमेर), दर्शन कुमार (मोमासर), युवराज धुवरिया(सुजानगढ़) एवं भास्कर जोशी (ब्यावर) पांचवें स्थान पर रहे।सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य में लागू जन अनुशासन पखवाड़ा में विद्यार्थियों को व्यस्त रखने एवं उन्हें अभिव्यक्ति का उचित मंच प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर ‘टाबरां री जाजम : अभिव्यक्ति कौशल’ ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग में 1 से 5, एवं वरिष्ठ वर्ग में 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता में चूरू, सीकर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, पाली, गंगानगर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, अजमेर जिले के 167 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजक संस्था के डॉ. वेद प्रकाश शर्मा के अनुसार प्रथम चार स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। नकद पुरस्कार एवं उत्कृष्टता प्रमाण पत्र ऑनलाइन भेजे जाएँगे।

भरतिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने डीबी अस्पताल को दी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलैंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here