सभापति निलोफर गौरी व एडीएम अनिल कुमार महला ने किया आयुर्वेदिक काढा वितरण अभियान का शुभारंभ
सुजानगढ।(अमित प्रजापत) सुजानगढ के सभी वार्डों में आमजन के लिए आयुर्वेदिक काढे का वितरण किया जाएगा।आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण का उद्देश्य लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और कोरोना के खौफ को दूर करना है। लाडनूं रोड स्थित जीवनमल नाहटा चेरिटेबल ट्रस्ट में चल रहे कोविड केयर सेंटर से सभापति निलोफर गौरी व एडीएम ने सोमवार को आयुर्वेदिक काढा वितरण अभियान का शुभारंभ किया।सभापति निलोफर गौरी ने आमजन से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा काढे के सेवन की अपील की। उन्होने कहा कि महामारी के इस दौर में आयुर्वेदिक काढे के सेवन से शरीर की इम्यूनिटी बढ जाती है और शरीर स्वस्थ रहता है। एडीएम अनिल कुमार महला ने कहा कि ये काढा शहर की गली—गली तक पंहुचे इसके लिए पार्षदों व समाजसेवियों का सहयोग जरूरी है। उन्होने सभी से सहयोग की अपील की। वैद्य महेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार हर पीली चीज सोना नहीं होती उसी प्रकार हर बुखार, जुखाम कोरोना नहीं होता है अत: हमें पेनिक नहीं करना है धैर्य के साथ महामारी का डटकर सामना करना है। डॉ. लक्ष्मी डारा ने कहा काढा वितरण के बाद हौम्योपेथिक विभाग की ओर से भी शरीर की इम्यूनिटी बढाने के लिए हौम्योपेथी दवा का वितरण किया जाना प्रस्तावित है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे भंवरलाल पुजारी, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद ईदरीश गौरी, बजरंग सैन, पार्षद आसिफ खां नसवाण, पार्षद शगूफ्ता बहलीम, सलीम गौरी, आवेश राव, ईरशाद गौरी, आयुक्त सोहनलाल, सहायक लेखाकार भंवरलाल मेहरड़ा, तिलोकचंद, सुमन सामरिया आदि भी मौजूद रहे। उसके बाद सभापति व अन्य लोगों ने वार्ड 11, 18, 19 में जाकर काढ़ा वितरण करवाया।