सुजानगढ़। (अमित प्रजापत) उप वन संरक्षक चूरू सविता दहिया एवं सहायक वन संरक्षक चूरू के निर्देशानुसार शिकारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोडासर बीदावतान की रोही से एक घायल चिंकारा हिरण जिसके दो गोली लगी हुई घायल अवस्था में तथा एक टोपीदार बंदूक पांच छर्रे लगभग 40 ग्राम बारूद एक मोटरसाईकिल के साथ दो मुल्जिम गिरफ्तार किए गये हैं जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी ओकेश यादव ने बताया कि पूर्व सरपंच शेराराम मेघवाल की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। चूरू सहायक वन संरक्षक राकेश दुलार ने भी मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लिया। प्रकरण में आगामी अनुसंधान जारी है।