भामाशाह रफीक मंडेलिया की और से एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ, एक काल पर उपलब्ध होगी एम्बुलेंस की सेवा
चूरू। समय-समय पर चूरू की जनता के लिए अपनी जेब से धन खर्च करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भामाशाह रफीक मंडेलिया ने एक और बेहतरीन पहल करते हुए चूरू विधानसभा क्षेत्र की जनता को अत्याधुनिक एम्बुलेंस का तोहफा दिया है। क्षेत्र की किसी भी ढाणी, गांव या शहर के वार्ड से मोबाईल नंबर 7073786153 व 7413016036 पर एक काॅल करके इस एम्बुलेंस को बुलया जा सकेगा। रविवार को इस एम्बुलेंस सेवा का आरंभ भामाशाह रफीक मंडेलिया के पुत्र युवा नेता इरशाद मंडेलिया और पायल सैनी ने किया। इस मौके पर इरशाद मंडेलिया ने बताया कि एम्बुलेंस अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त है तथा एक साथ दो मरीजो को इसमें 24 घण्टे आॅक्सीजन दी जा सकती है। उन्होने बताया कि एम्बुलेंस चूरू विधानसभा क्षेत्र में कही से भी रोगी को जिला मुख्यालय स्थित डेडराज भरतीया जनरल अस्पताल तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होने बताया कि जब तक कोरोना महामारी का अंत नही हो जाता तब तक यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। इरशाद मंडेलिया ने कहा की भामाशाह रफीक मंडेलिया का संकल्प है कि वे संशोधनो के अभाव में अपने क्षेत्र के रोगियों को परेशान नही होने देगे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार में कोरोना से लोगो को बचाने के लिए अभूतपूर्व काम किया है लेकिन फिर भी इस लडाई में हम सबको भी अपना योगदान देना चाहिए। सभापति पायल सैनी ने भामाशाह रफीक मंडेलिया के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आज के जमाने में यह अöुत बात है कि रफीक मंडेलिया ने समय-समय पर अपनी महनत की कमाई परोपकार के लिए दी है। उन्होने कहा कि पूर्व के भी मंडेलिया ने पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए कन्संट्रेटर दिये है। मंडेलिया की टीम मरीजों की सेवा के लिए हर समय तत्पर है। उन्होने राज्य सरकार और नगरपरिषद की और से कोरोना प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि नागरिको को भी कोरोना प्रोटोकाॅल का सदैव पालन करते हुए सहयोग करना चाहिए। पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द बुडानिया ने कोरोन प्रबंधन में मंडेलिया के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नेता विरले ही होते है जो इस प्रकार अपनी जेब से धन खर्च कर अपनी जनता की सेवा करते है। उन्होने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र तक एम्बुलेंस की सेवा पहुंचने से वास्तविक जरूरतमंद को इस सेवा का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर निवर्तमान ब्लाॅक अध्यक्ष अबरार खान, जिप सदस्य कमला पुनियां, रमजान खान, मो. हुसैन निर्वाण, नारायण बालाण, बाबू पार्षद, अनिष खान, विनोद खटीक, विजय सारस्वत, खालीद कुरेशी, विमल शर्मा, समीउल्लाह, एनके झारिया, प्यारेलाल दानोदिया, रामचन्द्र सुण्डा, अजीज खान,ज्योती सिंह, अली मो. भाटी, महेन्द्र सिहाग, कैलाश मेघवाल, नरपत सिंह, डूंगर सिंह, सद्दाम हुसैन, आरिफ रिसालदार, युसुफ लुहार, सुर्यप्रकाश, आबीद खान, आदि मौजुद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यालय प्रभारी असलम खोखर ने किया।